हिमाचल प्रदेश नर्स एसोसिएशन ने सरकार की ओर से दोनों डोज लगाने वाले चिकित्सीय स्टाफ का क्वारंटाइन पीरियड समाप्त करने पर जताया विरोध

शिमला, मई 15 – हिमाचल प्रदेश नर्स एसोसिएशन ने सरकार की ओर से दोनों डोज लगाने वाले चिकित्सीय स्टाफ का क्वारंटाइन पीरियड समाप्त करने की अधिसूचना का विरोध जताया है ओर सरकार से इस अधिसूचना को वापिस लेने की मांग की है। एसोसिएशन की महसचिव सीता देवी ने कहा कि प्रदेश में रात दिन कोविड वार्ड में डियूटी देते है ऐसे में उनका तनाव बढ़ जाता है और उन्हें तनावमुक्त रखने के लिए दस दिन डियूटी देने के बाद सात दिन आइसोलेशन में रहने की व्यवस्था की गई थी लेकिन सरकार ने दो टिके लगाने वाले चिकित्सको को आइसोलेशन खत्म कर दिया है। जोकि इस समय बहुत ही गलत निर्णय है। चिकित्सक, स्टाफ नर्सेज और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ 10 दिन एक बहुत ही बड़े वायरल लोड के वातावरण के अंदर काम कर रहे हैं। इसलिए उसके बाद उनको आइसोलेशन पीरियड वैसे ही जारी रहना चाहिए जैसे पहले था।