बचाव कार्यों का अभ्यास करवाएंगे होमगार्ड अधिकारी और जवान
1 min readहमीरपुर, सितंबर – हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर होमगार्ड की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के अधिकारी और जवान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देंगे तथा बचाव कार्यों का अभ्यास करवाएंगे।
दसवीं वाहिनी के कमांडेंट सुशील कुमार कौंडल ने बताया कि 25 सितंबर को ग्राम पंचायत दडू़ही में लोगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 27 सितंबर को दीवान खाना में काली माता मंदिर के पास, 28 को सुजानपुर के निकट भलेठ के संकट मोचन मंदिर तथा पुंग खड्ड एवं खाई में बचाव कार्यों का अभ्यास किया जाएगा। इसी प्रकार 29 सितंबर को तहसील बड़सर के गांव गाहलियां-राईया लिंक रोड के आस-पास और 30 सितंबर को गांव महल और मारकंडा के साथ लगती खड्ड में बचाव कार्यों का अभ्यास किया जाएगा।
कमांडेंट ने उक्त क्षेत्रों के लोगों से आग्रह किया है कि अगर वे आपदा प्रबंधन एवं बचाव कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण एवं अभ्यास करना चाहते हैं तो वे उक्त तिथियों को निर्धारित अभ्यास स्थलों पर पहुंचें। उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की है।