मई के पहले सप्ताह से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन
1 min readकालका-शिमला हेरिटेज रैलवे ट्रैक पर मई के पहले सप्ताह से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा। सैलानियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए उत्तर रेलवे एक अतिरिक्त हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलने जा रहा है। गर्मियों की छुट्टियों में बड़ी संख्या में सैलानी रेल मार्ग से शिमला आ रहे हैं। शिमला आने वाली गाड़ियों में लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण सीटों की बुकिंग में सैलानियों को दिक्कत पेश आ रही है।
मनदीप सिंह भाटिया, मंडल रेल प्रबंधक अंबाला ने बताया कि सैलानियों की सुविधा के लिए 15 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। इस समय कालका और शिमला के बीच रेल मोटरकार सहित 6 गाड़ियां चल रहीं है जिनमे रेल मोटरकार (72451), शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस (52451), हिमालयन क्वीन (52455), कालका शिमला एक्सप्रेस (52453), कालका शिमला एक्सप्रेस (52459), कालका शिमला एक्सप्रेस (52457) शामिल है जो इन दिनों पैक चल रही हैं। अगले हफ्ते के लिए कुछ गाड़ियों में वेटिंग (इंतजार) 60 से अधिक पहुंच गई है।