Himachal Tonite

Go Beyond News

हिंदी पखवाडे‌ का शुभारम्भ

1 min read

शिमला, सितम्बर 06 – भा.कृ.अ.प.-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, शिमला के टुटीकंड़ी फार्म पर आज दिनांक 06.09.2022 को हिंदी चेतना मास के अंतर्गत इस केंद्र पर इस वर्ष मनाये जाने वाले हिंदी पखवाडे‌(दिनांक 6.09.2022 से 19.09.2022 तक) का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री प्रवीण राय, क्षेत्रीय प्रमुख, केनरा बैंक, शिमला, विषिष्ठ अतिथि श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, केनरा बैंक, शिमला शाखा, श्रीमती सोनम तोमर, अधिकारी, केंनरा बैंक शिमला शाखा, फार्म प्रभारी, टुटीकंड़ी डॉ. धर्म पाल, फार्म प्रभारी, ढांड़ा फार्म डॉ. अरूण कुमार शुक्ला, डॉ. मधु पटियाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ. संतोष वाटपाडे, वैज्ञानिक तथा समस्त कर्मचारी की माजूदगी में इस केंद्र के अध्यक्ष, डॉ. कल्लोल कुमार प्रमाणिक द्दारा किया गया ।

सर्वप्रथम टुटीकंड़ी फार्म के फार्म प्रभारी डॉ. धर्म पाल ने मेहमानों का स्वागत किया तथा होने वाले आयोजन के बारे में प्रकाश ड़ाला 1 अध्यक्ष, डॉ. कल्लोल कुमार प्रमाणिक ने अतिथियों को पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया । उसके पश्चात उन्होंने आज के कार्यक्रम पर प्रकाश ड़ाला  तथा राजभाषा का महत्व के बारे में बताया । श्रुत लेख तथा आशुभाषण प्रतियोगिताओं के बारे में बताया ! तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने राजभाषा के बारे में अपने ज्ञान से हमे अवगत करवाया तथा राजभाषा का क्या महत्व है इसके बारे में जागरुक किया । उसके पश्चात आज इन मेहमानों की मौजूदगी में श्रुत लेख तथा आशुभाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन इस केंद्र के प्रशासनिक वर्ग से कार्यालय सहायक श्री सुनील कुमार गर्ग द्दारा करवाया गया ।  बाद में इन अधिकारियों ने हमारे स्टाफ के साथ बैंक इत्यादि में आने वाली समस्याओं को सुना तथा उनका समाधान किया और साथ ही बैंक द्दारा इस केंद्र के कर्मचारियों को और भी सुविधायें देने हेतु आश्वस्त किया ।  इस कार्यक्रम का अंत डॉ. अरूण कुमार शुक्ला, प्रधान वैज्ञानिक एवं फार्म प्रभारी, ढांड़ा फार्म के धन्यावाद भाषण के द्दारा हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *