हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित
1 min read
29 सितंबर, 2023, शिमला – भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (एडवांस्ड स्टडी) में शुक्रवार को संस्थान के सचिव मेहर चन्द नेगी की अध्यक्षता हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया। हिन्दी पखवाड़ा 14 सितंबर से 29 सितंबर तक मनाया गया है उससे पूर्व संस्थान की ओर से भारत सरकार के आदेशानुसार माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी की अध्यक्षता में 14-15 सितम्बर, 2023 को पुणे (महाराष्ट्र) में हुए हिंदी दिवस तथा तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में भागीदारी सुनिश्चित की गई।
समारोह का आरंभ सचिव राजभाषा श्रीमती विजय लक्ष्मी भारद्वाज के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ। उसके उपरांत कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम रहे विजेता तथा अध्येता प्रोफेसर यशवंत ने अपनी कविता का पाठ किया। इसी क्रम में सह-अध्येता डॉ. त्रिषा पाल ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। इस समारोह का मुख्य आकर्षण जानेमाने रंगकर्मी एवं संस्थान के टैगोर अध्येता प्रोफेसर महेश चंपकलाल के निर्देशन में धर्मवीर भारती के नाटक ‘अंधा युग’ के नाटयांश की प्रस्तुति रही जिसकी भूमिका संस्थान के अध्येता प्रोफेसर आलोक कुमार गुप्त द्वारा प्रस्तुत की गई। नाटयांश में डॉ वन्दना शर्मा द्वारा गांधारी, डॉ राजेश कुमार अभय द्वारा कृष्ण एवं अश्विनी शर्मा द्वारा अश्वत्थामा के पात्रों का वाचिक अभिनय किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय अध्येताओं प्रोफेसर हरपाल सिंह एवं प्रोफे़सर आनंद कुमार ने भी देश में हिन्दी की वर्तमान दशा-दिशा पर अपने विचार रखे।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्थान के सचिव मेहर चन्द्र नेगी ने हिन्दी प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नामों की घोषणा की और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि संस्थान में राजभाषा हिन्दी का कामकाज में वृद्धि हुई है और प्रयास किए जा रहे हैं कि भारत सरकार (गृह मंत्रालय) द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के भरपूर प्रयास किए जाते हैं। इस अवसर पर संस्थान के सचिव ने समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अधिक से अधिक सरकारी कामकाज हिन्दी में किए जाने की अपील की। उपस्थित सभासदों का धन्यवाद संस्थान के पुस्तकालयाध्यक्ष प्रेमचंद द्वारा ज्ञापित किया गया।