नग्गर में खुलेगा हिमाचल का चौथा होटल मैनेजमेंट संस्थान
1 min read
कुल्लू, सितम्बर 06 – पर्यटन विभाग ने विश्व धरोहर घोषित नग्गर गांव में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर का इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएच) का संस्थान खुलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले इस संस्थान के खुलने से यहां के युवा घर द्वार ही पर्यटन कारोबार से जुड़ी बारीकियां सीख सकेंगे।
नग्गर में वन विभाग की करीब 30 हेक्टेयर भूमि संस्थान के लिए चयन किया गया है। भूमि का संयुक्त निरीक्षण करने के बाद अब वन विभाग की अनुमति के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। सब ठीक ठाक रहा तो अगले वर्ष तक इसका कार्य आरंभ हो सकता है। अभी हिमाचल में कुफरी, हमीरपुर और धर्मशाला में संस्थान चल रहे हैं।
संस्थान में होटल मैनेजमेंट से जुड़े हाउस कीपिंग, कुकिंग, फ्रंट ऑफिस अटेंडेंट आदि की डिग्री की जा सकेगी। संस्थान में लगभग छह प्रकार की अलग-अलग विषयों की डिग्रियों की पढ़ाई होगी।