हिमाचल प्रदेश सचिवालय कैंटीन में अब कर्मचारियों को खाना तीस रुपये में
शिमला फरवरी 22 – हिमाचल प्रदेश सचिवालय की कैंटीन में अब कर्मचारियों को खाना तीस रुपये में मिलेगा। सचिवालय प्रशासन ने भोजन की दरें काफी बढ़ा दी थीं। इस पर सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संघ ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद सचिवालय प्रशासन ने सोमवार को बैठक बुलाकर भोजन की प्लेट 25 से 30 रुपये कर दी है। पहले इसके दाम 35 रुपये कर दिए गए थे।
नई दरों के अनुसार जनता मील 15 से 20 रुपये, चाय 5 से 6 रुपये, कॉफी 10 से 12 रुपये, छोले भटूरे 25 की जगह 30 रुपये में मिलेंगे। पूरी भाजी अब 20 की जगह 25 में, बटर स्लाइस 10 से 12 रुपये, सांभर बड़ा 25 से 30 रुपये में मिलेगा। संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि सचिवालय प्रशासन के अधिकारियों से बैठक के बाद कैंटीन में भोजन की नई दरें मार्च में लागू कर दी जाएंगी।