हिमाचल प्रदेश: सात फरवरी से कालेज में रेगुलर कक्षाएं, मार्च में फाइनल एग्जाम
1 min readशिमला, 5 फरवरीः हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों में सोमवार यानि 7 फरवरी से सभी छात्र-छात्राएं रेगुलर कक्षाओं के लिए करीब एक माह बाद कॉलेज आएँगे जिसके साथ एक बार फिर रौनक लौटगी। सभी शिक्षण संस्थानों में पांच फरवरी तक अवकाश था।
ऐसे में अब रेगुलर कक्षाओं के लिए बच्चे कालेज आएंगे। हालांकि छात्रों की रेगुलर कक्षाएं अभी जारी है, लेकिन जिन छात्रों का सिलेबस अभी पूरा नहीं हुआ है और जो छुट्टियों में असाइनमेंट तैयार की गई उन्हें अब छात्र ऑफलाइन ही जमा करवाएंगे, वहीं कॉलेजों में कोविड का ख़तरा भी कम है।
ऐसा इसलिए क्योंकि कॉलेजों में अधिकतर बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है और ऐसे में उन्हें कोविड का ज्यादा खतरा भी नहीं है। हांलाकि शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कोविड प्रोटोकाल के तहत ही ये कॉलेज खोले जाएंगे और यहां पर कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन करना होगा।कैंपस को खोलने से पहले सेनेटाइज करना होगा और ऐसा कोई भी छात्र जिसे बुखार या खांसी की शिकायत हो उसे कॉलेज आने की परमिशन नहीं होगी। गौर रहे कि कालेज में अब मार्च माह में फाइनल परीक्षाएं भी होनी है ऐसे में अब रेगूलर कक्षाएं लगने से छात्रों को पढ़ाई करने का पूरा मौका मिलेगा। यही नहीं वे कक्षा में शिक्षकों से सीधा सवांद भी कर सकेंगे। प्रदेश विश्वविद्यालय ने इसके लिए कालेजों को प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया है।प्रस्ताव में पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं 15 मार्च से तो ग्रेजुएशन की परीक्षाएं 27 मार्च से करवाने का टेंटेटिव शेड्यूल रखा गया गया है। ऐसे में परीक्षा की तैयारियों के लिए छात्रों को पूरा मौका मिलेगा। विवि इस बार स्नातक डिग्री कोर्स के तीनों वर्ष की परीक्षाएं एक साथ करवाएगा। पिछले दो सत्रों 2020 और 2021 में बिना परीक्षा के इंटरनल असेसमेंट और तय फार्मूला में प्रमोट होते आ रहे छात्रों को भी इस बार फाइनल ईयर के साथ प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा देनी ही होगी