हिमाचल: पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में आई गिरावट
1 min readशिमला, जन 2 – प्रदेश में साल बदलते ही पैट्रोल व डीजल की कीमत में भी गिरावट आई है। जहां पैट्रोल के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर तो डीजल के दामों में 27 पैसे प्रति लीटर की गिरावट हुई है।
करीब 5 महीनों में पैट्रोल व डीजल के दामों में परिवर्तन हुआ था और परिवहन लागत के अनुसार हर जिले में पैट्रोल व डीजल के दाम अलग-अलग रहे। अक्तूबर 2021 में प्रदेश में पैट्रोल के दाम 106 रुपए प्रति लीटर के करीब हो गया था लेकिन उपचुनाव चार सीट हारने के बाद पैट्रोल के दामों में करीब 12 रुपए प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गए थी।
प्रदेश में परवाणु, सोलन, बी.बी.एन. में पैट्रोल व डीजल थोड़ा सस्ता है क्योंकि पैट्रोलियम कंपनियों की हिमाचल के सप्लाई लोकेशन परवाणु व नालागढ़ के साथ-साथ पंजाब में है। जो क्षेत्र इन लोकेशनों के नजदीक है वहां पर पैट्रोल व डीजल के दाम कम हैं और जो दूर हैं वहां पर अधिक हैं क्योंकि परिवहन लागत बढऩे के साथ इसकी कीमत भी बढ़ जाती है।