Himachal Tonite

Go Beyond News

बल्क ड्रग पार्क परियोजना में 1 हजार करोड़ का पूंजी निवेश करेगी हिमाचल सरकार – उप मुख्यमंत्री

1 min read
उप मुख्यमंत्री ने ऊना के बढ़ेड़ा में किया मल्टीस्पेशलिटी आयुर्वेदिक अस्पताल का शुभारंभ
ऊना, 16 जून। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ऊना जिले के हरोली विधानसभा क्षेत्र में बनने जा रही महत्वाकांक्षी बल्क ड्रग पार्क परियोजना में 1 हजार करोड़ रुपये का पूंजी निवेश करेगी। परियोजना का कुल खर्च राज्य और केंद्र सरकार द्वारा 50-50 फीसदी की हिस्सेदारी में वहन किया जाएगा। परियोजना के संचालन का जिम्मा भी हिमाचल सरकार ही देखेगी।
उप मुख्यमंत्री ने रविवार को ऊना जिले के बढ़ेड़ा में एक जनसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिले समेत पूरे प्रदेश के लिए विकास और रोजगार सृजन में मिसाल बनेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही हरोली के पंजुआणा में इस परियोजना के प्रशासनिक खंड का शिलान्यास किया जाएगा।
बढ़ेड़ा में किया मल्टीस्पेशलिटी आयुर्वेदिक अस्पताल का शुभारंभ
इससे पहले, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बढ़ेड़ा स्थित हिमकेप्स नर्सिंग कॉलेज में 40 बिस्तरों की सुविधा वाले मल्टीस्पेशलिटी आयुर्वेदिक अस्पताल का शुभारंभ किया। इस दौरान कुटलैहड़ के नव निर्वाचित विधायक विवेक शर्मा भी उनके साथ रहे।
अस्पताल में स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ, आत्यायिक चिकित्सा एवं अन्य आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाओं समेत पंचकर्मा की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। यहां लोगों को रियायती दरों पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आयुर्वेद भारत की देशज चिकित्सा पद्धति है। सरकार प्रदेश में इसे आगे बढ़ाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने आशा जताई कि यह अस्पताल अपनी विशिष्ट सेवाओं से प्रदेश और देश में ख्याति अर्जित करेगा। उन्होंने कहा कि हिमकेप्स सोसाइटी के नर्सिंग और लॉ कॉलेज ने उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है और देश के मानचित्र में बढ़ेड़ा का बड़ा नाम उभरकर आया है। यह सहकारी क्षेत्र में चलने वाला प्रदेश का पहला कॉलेज है। उन्होंने आशा जताई कि सोसाइटी अब आयुर्वेद के क्षेत्र में भी उसी प्रकार से नाम बनाएगी। उन्होंने सोसाइटी सदस्यों की मांग पर जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को संस्थान में पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा।
500 लोगों की स्वास्थ्य जांच
इस अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर का भी शुभारंभ किया। इस शिविर में आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पपरोला के वरिष्ठ चिकित्सकों ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की। क्षेत्र के करीब 500 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया।
अब अपनी बिजली पैदा करेगा ऊना
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना अब बिजली पैदा करने वाला जिला बन गया है। हाइड्रो क्षेत्र में विद्युत उत्पादन के साथ साथ अब प्रदेश में सौर ऊर्जा क्षेत्र के दोहन की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें ऊना जिला अग्रणी बना है। पेखूबेला में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की 32 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना बनकर तैयार हो गई है। 20 जून को मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 10 मेगावॉट की अघलोर सौर ऊर्जा परियोजना और 5 मेगावॉट की भंजाल सौर ऊर्जा परियोजना के नींव पत्थर रखे जाएंगे।
प्रगति पथ पर अग्रसर ऊना
उन्होंने कहा कि ऊना जिला आज औद्योगिक विकास का हब बनकर प्रगति पथ पर अग्रसर है। ऊना निवेशकों के लिए पूंजी लगाने का पसंदीदा जिला बन गया है। प्रदेश सरकार जिले के समग्र और तीव्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जिले में करीब 1 हजार करोड़ रुपये की पानी की परियाजनओं के काम किए जा रहे हैं। कुटलैहड़ में करीब मंदली-लठियाणी पुल के निर्माण पर करीब 950 करोड़ रुपये खर्चे जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। तमाम विकास परियोजनाओं के साथ साथ धार्मिक महत्व के स्थलों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण के लिए काम किया जा रहा है। चिंतपूर्णी माता मंदिर के निर्माण पर सवा सौ करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
जिन्होंने फार्म भरे उन्हें 19 से मिलने लगेंगे 1500 रुपये
….जो महिलाएं वंचित रहीं वे बीजेपी वालों से जरूर लें उनके झूठ का हिसाब

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के माध्यम से महिलाओं को हर महीने 1500-1500 रुपये देने का वादा किया था। कांग्रेस सरकार ने उसे पूरा कर दिया है। जिन्होंने हमारी बात मान कर फार्म भरे हैं, उन्हें 19 से यह लाभ मिलना आरंभ हो जाएगा। जो महिलाएं अभी इससे वंचित रहीं हैं और बीजेपी के बरगलाने के कारण जिन्होंने फार्म नहीं भरे, वे अब बीजेपी वालों से यह सवाल जरूर पूछें कि उन्होंने झूठ बोल कर महिलाओं का अहित क्यों किया।
19 को कांगड़ से योजना का जिलाव्यापी शुभारंभ
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमने महिलाओं को अप्रैल से 1500-1500 रुपये देने की बात कही थी, लेकिन चुनावी आचार संहिता के चलते तब इसे टालना पड़ा था। लेकिन अब यह राशि अप्रैल महीने से ही जारी की जा रहरी है। लाभार्थी महिलाओं को अप्रेल से जून की तिमाही की धनराशि 4500-4500 रुपये एकमुश्त प्रदान की जाएगी। 19 जून बुधवार को हरोली के कांगड़ मैदान से इस योजना का जिलाव्यापी शुभारंभ किया जाएगा। सामाजिक न्याय-अधिकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मिलित होंगे। इसमें 7 हजार से अधिक लाभार्थी महिलाओं को एकमुश्त 4500-4500 प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर विधायक विवेक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार जनकल्याण और गरीबों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में हरोली क्षेत्र में हुए अतुलनीय विकास को एक मिसाल बताते हुए उनसे प्रेरणा लेकर कुटलैहड़ क्षेत्र में प्रगति के नए आयाम स्थापित करने का संकल्प दोहराया।
हिमकेप्स के चेयरपर्सन विक्रमजीत सिंह ने अस्पताल के शुभारंभ के लिए उप मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने बताया कि हिमकेप्स ने साल 2002 से अपनी यात्रा आरंभ की थी, आज यहां नर्सिंग तथा लॉ कॉलेज में 700 बच्चे अध्ययनरत हैं। आने वाले समय में नर्सिंग कॉलेज में बीएएमएस डिग्री कोर्स आरंभ करने के प्रयास किए जाएंगे।
इस मौके जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा तथा हिमकेप्स के उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ने भी अपने विचार रखे तथा विकास की सौगातों के लिए उप मुख्यमंत्री का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *