Himachal Tonite

Go Beyond News

हिमाचल BJP ने किया साफ: नैहरिया-ओशीन मामले में सरकार नहीं डालेगी दबाव, पुलिस पर छोड़ा सबकुछ

हिमाचल प्रदेश में बीते कल से ही बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया व उनकी पत्नी और एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा के बीच चल रहा विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें सबसे पहले बीजेपी विधायक पर उनकी पत्नी ओशिन शर्मा ने मारपीट व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इसके बाद आज इस मामले में बीजेपी विधायक ने अपना पक्ष पुलिस प्रशासन के समक्ष रखा।

वहीं, अब इस मामले में आ रही ताजा अपडेट के अनुसार बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने धर्मशाला में हुई प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का आश्वासन दिया है कि इस पूरे मामले में प्रदेश सरकार की तरफ से किसी भी तरह का दबाव नहीं बनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि विधायक की एचएएस पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिस पर पुलिस में भी लिखित शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी और सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डालेगी।

इतना ही नहीं उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। पुलिस पूरी गहनता के साथ मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी और शिकायत के आधार पर ही पुलिस कार्रवाई करेगी। बता दें कि धर्मशाला से भाजपा विधायक विशाल नैहरिया और एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा की शादी हाल में ही काफी धूमधाम से शादी हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद राजनेता पति और नौकरशाह पत्नी के बीच का विवाद अब सार्वजनिक हो गया है।

एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा ने दर्ज शिकायत में बताया है कि उनके पति विशाल नैहरिया शादी से पूर्व भी मारपीट करते थे। शादी के बाद यह घरेलू हिंसा और अधिक बढ़ गया है। ओशीन शर्मा ने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें वह अपने शरीर पर बने चोट के निशान भी दिखा रही हैं और अपने पति के राजनीतिक रशुख का हवाला देते हुए सुरक्षा की मांग कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *