निशुल्क कानूनी सहायता व सलाह के लिए 24 घंटे उपलब्ध है हेल्पलाइन – बसंत वर्मा
1 min readनाहन 21 जून – जिला सिरमौर में आम जनता को निशुल्क कानूनी सहायता व सलाह उपलब्ध करवाने के लिए राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नम्बर 15100 प्रतिदिन 24 घंटे कार्यशील है।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, सिरमौर के सचिव बसंत वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण कानूनी व न्यायिक सुविधाओं का अभाव संभव है, इसलिए हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, शिमला द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए निशुल्क कानूनी सहायता व सलाह के लिए हेल्पलाइन फोन नंबर जारी किए गए हैं। इन नम्बरों पर आमजन मुफ्त कानूनी सहायता व सलाह लेने के लिए संपर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण नाहन – 01702-224749, उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति नाहन, फ्रंट ऑफिस – 01702-222002, उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति, पावंटा – 01704-222479, उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति, शिलाई – 01704-278635 तथा उप मंडलीय विधिक सेवाएं समिति, राजगढ – 01799-220377 हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।