स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे 80 मेडिकल अधिकारी

Image Source Internet
हिमाचल प्रदेश के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब डाक्टरों की कमी नहीं होगी। जल्द ही सरकार प्रदेश में 80 मेडिकल आफिसर (एमओ) की तैनाती करने जा रही है। विभाग की ओर से डाक्टरों के साक्षात्कार कर लिए हैं। सप्ताह के भीतर ही इनको ज्वाइनिंग दी जानी है।
डाक्टरों की जिन क्षेत्र में तैनाती दी जाएगी, उन्हें 3 साल तक वहीं सेवाएं देनी होगी। इनकी कोई एड्जस्टमेंट नहीं होगी। प्रदेश सरकार की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चार स्पेशलिस्ट डाक्टरों की तैनाती की जानी है।
इसमें गायनी, ऑर्थो, मेडिसन और पीडियाट्रिक्स डॉक्टर शामिल है। इसके साथ ही प्रति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक डाक्टर, एक नर्स और फार्मासिस्ट की तैनाती की जानी है। प्रदेश में कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां डाक्टर नहीं है। इन लोगों को सर्दी, खासी, जुकाम, बुखार आदि जलजनित रोगों के उपचार के लिए अस्पताल आना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से डाक्टरों के बगैर खाली पड़े पदों को भरने का फैसला लिया है।
हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि डाक्टरों के तकरीबन सभी पदों को भर लिया गया है। नर्सों के रिक्त पदों को भी भरा जा रहा है। लोगों को घर द्वार पर सुविधाएं उपलब्ध हो इसके चलते 80 मेडिकल आफिसर की तैनाती की जा रही है।