Himachal Tonite

Go Beyond News

कस्बा कोटला सीएचसी में 715 लोगों का स्वास्थ्य जांचा 

1 min read

एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने किया स्वास्थ्य मेले का उदघाटन

उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र जसवां परागपुर में शुक्रवार को आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेंले का शुभारंभ सीएचसी कस्बा कोटला में एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया । खंड चिकित्सा अधिकारी सुभाष ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने रोगियों की जांच की । विजय अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से इस दुर्गम क्षेत्र में इतने बड़े स्वास्थ्य मेले का आयोजन हो रहा है जिसमें रोगियों के निशुल्क टेस्ट, ईसीजी , एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है । सामान्य रोगों से लेकर हड्डी रोग विशेषज्ञ , चर्म रोग विशेषज्ञ , ईएनटी विशेषज्ञ , दंत चिकित्सक सहित बड़े डॉक्टरों की टीम रोगियों की जांच करने यहां पहुंची है । रोगियों को निशुल्क दवाइयां स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही हैं । उन्होंने जयराम सरकार का आभार जताते हुए कहा कि उद्योग मंत्री की व्यस्तता के कारण मुझे इस कार्यक्रम में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और क्षेत्र वासियों के लिए इस तरह के बड़े कैंपों का आयोजन करवाना वास्तव में यहां के प्रतिनिधि और मंत्री का सराहनीय कदम है । उन्होंने आयुष्मान भारत , हिम केयर तथा सहारा योजना का हवाला देते हुए जयराम सरकार को गरीबों की सबसे ज्यादा चिंता करने वाली सरकार बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क उपचार के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं अपने कार्यकाल में शुरू की हैं जिनका लाभ हिमाचल प्रदेश के गरीब लोगों को प्राप्त हो रहा है । उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र के लोग सौभाग्यशाली हैं जिन्होंने विक्रम सिंह ठाकुर को अपना नेता चुन कर अपने क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । स्वास्थ्य मेले में उप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी बृज नंदन शर्मा तथा मेडिकल ऑफिसर पंकज कौंडल सहित टांडा मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे। जसवां के पंचायत प्रतिनिधियों ने इस कैंप के आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया .।

कैंप में पहुंचे रोगी – 715

नि:शुल्क एक्सरे – 34

निःशुल्क नेत्र टेस्ट – 108

निःशुल्क अल्ट्रासाउंड – 63

आवाकार्ड – 105

हिमकेयर कार्ड – 21

आयुष्मान भारत – 3

दूरसंचार चिकित्सा – 20

फ़ोटो- विजय अग्निहोत्री का स्वागत करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी सुभाष ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *