हमीरपुर: ब्यास नदी में डूबे युवक का शव 72 घंटों के बाद बरामद

हमीरपुर जनपद में सुजानपुर के भलेठ पुल के पास ब्यास नदी में डूबे युवक का शव बरामद हो गया है। युवक का शव पानी में फूल जाने के कारण पानी पर तैरता पाया गया है। इस घटना के बाद 72 घंटों के बाद युवक का शव बरामद किया गया है।
घटना के अनुसार, हमीरपुर निवासी अभय पठानिया दोस्तों के साथ सुजानपुर के भलेठ पुल के पास ब्यास नदी में नहाने गए थे। वहां पानी में डूब गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक तीन बहनों के इकलौते भाई थे। उनके परिवार को इस दुखद घटना से बहुत दुःख हुआ है।