हमीरपुर : रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्तदान
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर हिम आँचल एजुकेशन एंड वैलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित शिविर में हुआ 125 यूनिट रक्तदान ।
हिमाचल एजुकेशन एंड वैलफेयर सोसाइटी द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर गाँधी चौक हमीरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाह चंद्र प्रकाश रहे ।
सर्वप्रथम अमर शहीद भगत सिंह , सुखदेव व राजगुरु को श्रद्धासुमन अर्पित कर मुख्यअतिथि चंद्र प्रकाश व रक्तदान शिविर के आयोजकों ने श्रधांजलिद दी चन्द्र प्रकाश ने कहा कि रक्तदान से बढ़ कर कोई दान नहीं है आज खुशी का विषय है कि हमारे युवा आज बढ़ चढ़ कर रक्तदान कर रहे हैं और विभिन्न उन्होंने कहा कि हिम आँचल एजुकेशन एंड वैलफेयर सोसाइटी एक अच्छा कार्य समाज की भलाई के लिए कर रही है
हिम आँचल एजुकेशन एंड वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा की 23 मार्च को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन अमर शहीद भगत सिंह , राजगुरु एवं सुखदेव को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया था जिन वीर सुपूतों ने एक युवा अवस्था में भारत की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी । नवीन शर्मा ने कहा कि रक्तदान कर के हम किसी जरूरतमंद को ज़िंदगी रूपी दान दे सकते हैं जो मनुष्य द्वारा दिये गए हर दान से कहीं अधिक है तभी रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है नवीन शर्मा ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि आज हमारा समाज और हमारे युवा साथी बढ़ चढ़ कर रक्त दान कर रहे हैं । नवीन शर्मा ने कहा कि आज के रक्तदान शिविर में 105 यूनिट रक्तदान हुआ जो किसी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आएगा