किन्नौर हादसे में समय पर मशीनरी पहुंचती तो बच जाती कई जिंदगी:जगत सिंह नेगी
1 min read
भावानगर- किन्नौर हादसे को लेकर किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा हमारे यहां पर प्राकृतिक आपदाएं भौगोलिक परिस्थिति के कारण हो रही हैं। इसके लिए आपदा प्रबंधन पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। यहां पर मशीनरी के आने पर काफी विलंब हुआ, इस पर चिंतन करने की जरूरत है। यदि समय से मशीनरी घटनास्थल पर पहुंच जाती तो काफी लोगों को बचाया जा सकता था।जिला किन्नौर में मशीनरी की कोई कमी नहीं है। यहां दोनों तरफ रामपुर व किन्नौर में प्रोजेक्टों में काम चला हुआ है।
इसके लिए क्षेत्र में हो रहे निर्माण या प्रोजेक्टों में चल रहे कार्यों व परियोजनाओं को दोष देना भी गलत है। वैज्ञानिक तरीके से इन हादसों को रोकने के लिए अंजाम देने की जरूरत है, ताकि प्राकृतिक आपदाओं से मानव जीवन की रक्षा की जा सके।