Himachal Tonite

Go Beyond News

गेस्ट टीचर भर्ती बेरोजगार युवाओं की प्रतिभा का अपमान : महेंद्र धर्माणी

1 min read

1लाख सरकारी नौकरी देने से मुकरी सुकखु सरकार

बैक डोर इंट्री की चाबी है गेस्ट टीचर भर्ती

शिमला : भारतीय जनता पार्टी सुखु सरकार द्वारा गेस्ट टीचर भर्ती को युवाओं के साथ धोखा करार देती है और इसे युवाओं की प्रतिभा का अपमान व शोषण करार देती है। भाजपा प्रवक्ता ने सरकार पर आरोप लगाते हुई कहा कि एक साल में एक लाख नौकरी देने की गारंटी के साथ सत्ता में आयी सुकखु सरकार आज अपने चहेतों को लाभ देने के लिए इस प्रकार की योजनाओं लाकर युवाओं को ठगने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चयन बोर्ड को बंद करके मेरिट को दरकिनार कर आज सरकार गेस्ट टीचर भर्ती क़े माध्यम से युवाओं को 200-300 ₹ प्रति पीरियड मानदेय देकर युवाओं की डिग्री व उपाधि का अपमान कर रही है। सरकार युवाओं की बेरोजगारी और उनकी मज़बूरी का लाभ उठा कर इसी योजनाओं के माध्यम से उनका शोषण करने का प्रयास करना चाहती है।

प्रवक्ता धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनाने से पहले रोजगार क़े नए अवसर पैदा करने व पद सृजित करने का वादा भी किया था परन्तु आज हाल यह है कि खाली पड़े पदों को आजतक सरकार भर नहीं पाई उल्टा चोर दरवाजे से भर्ती कर बेरोजगारों को ठग रही है।उन्होंने सरकार से सवाल किया कि झूठी सरकार अपनी झूठी गारंटीयों का खुलासा करे और ये बताये कि पहली कैबिनेट में जो एक लाख नौकरियां देनी थी उनका क्या हुआ?

भाजपा प्रवक्ता धर्माणी ने कहा भाजपा युवा विरोधी और युवाओं का शोषण करने वाली सरकार की इस नीति को गलत मानती है और इसे तुरंत वापिस लेने कि मांग करती है साथ ही यह भी मांग करती है कि सरकार अपने चुनावी वायदे क़े अनुसार 1लाख सरकारी नौकरी दे और सरकारी चयन आयोग बोर्ड क़े माध्यम से पढ़े लिखें बेरोजगार युवाओं को स्वाभिमान और सम्मान से नौकरी प्रदान करें ताकि वे सम्मान क़े साथ जीवन यापन कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *