कोविड के कठिन दौर में रक्तदान करने के लिये भाजपा मनाली मंडल के कार्यकर्ताओं में दिखा भारी उत्साह-शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर
1 min readकुल्लू 29 मई – आज देश बहुत कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। ऐसे समय में हम सभी को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए सेवा कार्य करने चाहिए। यह बात शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार का 7 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आज भाजपा मनाली मंडल द्वारा नागरिक अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर के उपरांत कही।उन्होंने रक्तदान को महादान कहते हुये कहा कि अस्पतालों में कोविड-19 के कारण समय में रक्तदान बिल्कुल न होने से ब्लड बैंकों में अन्य जरूरतमंद लोगों को खून ही नहीं मिल पा रहा है। ऐसे मुश्किल दौर में आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने आगे आकर बड़ा जिम्मा संभाला है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर प्रत्येक रक्तदाता से मुलाकात कर उन्हें थैंक यू कार्ड का उपहार भी भेंट किया।उन्होंने कहा कि आज देश कोविड की दूसरी लहर से लड़ाई लड़ रहा है ऐसे में आज हर नागरिक को कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की जरूरत है।
वहीं भाजपा मनाली मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष जानेश ठाकुर ने बताया कि आज मनाली मंडल के कार्यकर्ताओं ने 50 यूनिट से अधिक रक्तदान किया है।उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की शारीरिक दुर्बलता नहीं आती है बल्कि मनुष्य स्वस्थ और निरोग भी बना रहता है ।