राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने किया हिम संचार विशेषांक-2021 का विमोचन
1 min readशिमला: राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज, वीरवार (11 फरवरी 2021) को विश्व संवाद केंद्र शिमला द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक विचारपत्र हिम संचार के विशेषांक-2021 का विमोचन किया। राजभवन में आयोजित इस विमोचन कार्यक्रम में विश्व संवाद केंद्र शिमला न्यास के सदस्य और कार्यालय टोली उपस्थित रही। विशेषांक के बारे जानकारी देते हुए ‘‘हिम संचार’’ के सम्पादक श्री दलेल ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष विशेषांक का विषय ‘‘हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व के 50वर्ष’’ रखा गया है, जिसमें लेखकों द्वारा लघु प्रदेश के बडे़ राज्य की ओर पुर्नगठन, राज्य के रूप में हिमाचल को पहचान देने वाली राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक पृष्ठ भूमि का वर्णन किया गया है।
भारत वर्ष की अखंडता और मान-सम्मान के लिए हिमाचल प्रदेश वासियों के अविस्मरणीय योगदान को विशेषांक के जरिए रखने का प्रयास किया गया है। इसके अलावा समसामायिक विषय के तौर पर कोरोना काल से बाहर निकलने के लिए प्रदेश वासियों के प्रयास और विकास की गति कायम रखने में सरकार और सहकारी सभाओं के योगदान को भी विशेषांक में स्थान दिया गया है।
इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हिम संचार विशेषांक के सफल प्रकाशन के लिए विश्व संवाद केंद्र शिमला को शुभकामनाएं दी। साथ ही कोरोना काल में अनेक बाधाओं के बावजूद संवाद कायम करने के लिए पत्रकारिता क्षेत्र में अबाध्य सेवाएं देने वाले लोगों की भी सराहना की।