स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता – सत्ती
ऊना, 3 सितंबर – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसोली के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने शैक्षणिक सत्र के दौरान शिक्षा, खेल सहित सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नए स्कूल खोलने के बजाय मौजूदा स्कूलों में आधारभूत ढांचों सहित सभी प्रकार की सुविधाओं को सुदृढ़ करने को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को प्रेरित करने तथा सरकारी स्कूलों से पढक़र समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पद हासिल करने वाले व्यक्तियों को स्कूल के साथ जोडऩे के लिए प्रदेश सरकार ने अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती योजना आरंभ की है। उन्होने कहा कि इस योजना का प्रमुख उद्देश्य जहां बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना है तो वहीं स्कूल के विकास में पुरानों विद्यार्थियों की भागीदारी को भी सुनिश्चित बनाना है। सत्ती ने बताया कि प्रदेश के आर्थिक रूप से कमज़ोर मेधावी छात्रों को जमा दो तथा स्नातक के उपरांत मैडिकल, इंजीनियरिंग तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मेधा प्रोत्साहन योजना आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से 2.19 करोड़ रुपये खर्च करके 838 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य सोमलाल धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि बसोली स्कूल ने बसदेहड़ा में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता और चड़तगढ़ में आयोजित मार्च पास्ट प्रतियोगिता में प्रथम हासिल किया जबकि संतोषगढ़ में आयोजित कबड्डी व वॉलीबाल प्रतियोगिता में बसोली स्कूल की छा़त्राओं ने उपविजेता का खिताब जीता। इस अवसर पर स्कूल के छात्र और छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार धीमान, बीडीसी सदस्य परमिन्द्र कौर, प्रधान शशि देवी, उपप्रधान बलदेव कुमार, पूर्व उपप्रधान सतनाम सिंह, उपप्रधानाचार्य प्रेरणा विज, विजय पराशर, नीना सैणी, जगजीत सिंह, अशोक द्विवेदी, उर्वशी, अशोक कुमार शर्मा, राम आसरा, महिला मोर्चा सचिव अनु ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।