Himachal Tonite

Go Beyond News

कार्यभार संभाले हुए अभी तक 2 दिन नहीं हुए और सरकार ने बदले की भावना से काम करना किया शुरू: गौरव

भारतीय जानता युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी गौरव धीमान ने कहा की हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुकख़ू जी को कार्यभार संभाले हुए अभी तक 2 दिन नहीं हुए और सरकार ने बदले की भावना से काम करना शुरू भी कर दिया अगर सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के हित में निर्णय लेंगे तो अच्छा होगा। गौरव ने कहा की जब हिमाचल में पूर्व मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी की सरकार बनी थी तो उन्होंने ‘पाँच साल बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा की’ ,”कभी बदले की भावना से प्रदेश में कोई कार्य नहीं किया” गौरव ने कहा की बदले की भावना के साथ काम की शुरूआत अच्छा नहीं हैं।गौरव ने कहा की कांग्रेस सरकार ने अपना रिवाज जारी रखे हुए भाजपा सरकार के फ़ैसलों को रोकना और पलटने का काम शुरू कर दिया हैं,जबकि अभी तों मंत्रीमंडल का गठन नहीं हुआ हैं लेकिन बदले की भावना से काम करने की शुरूआत हो गई हैं। गौरव ने कहा की जय राम जी की भाजपा सरकार ने पिछले 5 में 2012 से 2017 की पूर्व में रही कांग्रेस सरकार के किसी फ़ैसले को नहीं पलटा और न कोई विकास कार्य को रोका, मगर बड़े अफ़सोस की बात है कांग्रेस की नई सरकार ने बदले की भावना से कार्य करने की शुरूआत कर दी हैं। कांग्रेस की सरकार ने सभी विकास कार्य को लटकाने,अटकाने और भटकाने का काम शुरू कर दिया हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *