स्कूली छात्र को थप्पड़ मारने और गाली- गलौच करने वाले विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को निलंबित करे सरकार : गौरव शर्मा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज की दबंगई और बतमीजी दिनों दिन बढ़ती जा रही है।संवैधानिक पद पर बैठा एक व्यक्ति छात्रों को डरा धमकाकर तू तड़ाक कर छात्र को थप्पड़ मार रहा है।जिसे आम आदमी पार्टी सहन नहीं करेगी। छात्र को थप्पड़ मारने की घटना की कड़ी निंदा करती है और सरकार से हंसराज को तुरंत हटाने की मांग करती है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि पिछले कल
चंबा के रैला स्कूल में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बच्चे के मुस्कुराने पर उसके सिर पर थप्पड़ मारा और बच्चों से अभद्र भाषा में बात करते आए नजर जिसका वीडियो उनके अपने सोशल मीडिया पेज पर वायरल हो रहा है। चारों तरफ इस वीडियो की कड़ी निंन्दा हो रही है। आम आदमी पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है और ऐसे दबंगई भाजपा विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है जिसे तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दिनों भी हंसराज का एक महिला के साथ व्हाट्सएप चैट वायरल हुई है। जिसमें काम करने के बदले में महिला को रात में मिलने की बात कही जा रही है।जिससे भाजपा का असली चेहरा सामने आया है कि महिलाओं के प्रति इनकी क्या सोच है। हंसराज की इस हरकत पर न तो पार्टी ने कोई कार्रवाई की और न ही इस पर कोई संज्ञान लिया गया। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा सैद्धांतिक और नैतिकता वाली पार्टी बनती है लेकिन दूसरी ओर उनके विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष जो संवैधानिक पद पर बैठे हैं वे बत्तमीजी और दबंगई कर कभी छात्रों को मार रहे हैं तो कभी लोगों को देख लेने की धमकी देते हैं। आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि इन्हें तुरंत पद से हटाया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए।