Himachal Tonite

Go Beyond News

सरकार ने विशेषज्ञों की सलाह को पूरी तरह किया नजरअंदाज

शिमला,24 अप्रैल – कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने देश मे बढ़ते कोरोना के मामलों के लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व अन्य भाजपा नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है।उन्होंने कहा कि पहले दौर के कोरोना के बाद सरकार ने विशेषज्ञों की सलाह को पूरी तरह नजरअंदाज किया।सरकार विपक्ष और ममता से लड़ती रही।अपनी चुनावी रैलियां करती रही,यही बजह है कि आज देश मे कोरोना से हालात विगड गए है।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज देश मे मानवता शर्मशार हो गई है।केंद्र सरकार मानवता की रक्षा करने में पूरी तफह विफल साबित हुई है।देश मे ऑक्सीजन व दवाइयों वैक्सीन की कमी पड़ गई है।केंद्र अपना दायित्व निभाने में पूरी तरह असफल हो गई है।
राठौर ने कहा कि अगर समय रहते सरकार ने उपाये किये होते तो आज यह भयानक स्थिति न होती।उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने आपदा को अबसर बना दिया है।देश मे कालाबाजारी बढ़ रही है।यह सब केंद्र सरकार के आवश्यक वस्तु अधिनियम को निरस्त करने का ही परिणाम है जो देश मे इन वस्तुओं की कालाबाजारी को बल मिल रहा है।
 इसी बीच राठौर ने प्रदेश में हाल ही में भारी वर्षा व ओलावृष्टि से हुए किसानों व  बागवानों के नुकसान का तुरंत आंकलन करने व उन्हें राहत देने की सरकार से मांग भी की।उन्होंने कहा कि वह स्वम् भी कल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
राठौर ने बताया कि उन्होंने अपने सभी जिलाध्यक्षों को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने व राजस्व विभाग के साथ नुकसान का आकलन करने को कहा है।उन्होंने कहा है कि हाल ही कि ओलावृष्टि से किसानों व बागवानों को भारी नुकसान हुआ है।
राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि वह राजस्व विभाग से नुकसान का आंकलन करवा करवा कर केंद्र से किसानों व बागवानों के लिए कोई विशेष राहत पैकेज की मांग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *