Himachal Tonite

Go Beyond News

सरकार का प्रशासन  पर कोई भी नियंत्रण नही

शिमला, अप्रैल 30 – कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि सरकार का प्रशासन  पर कोई भी नियंत्रण नही है।कोरोना महामारी के इस दौर में भी सरकार व प्रशासन के बीच कोई  तालमेल नजर नही आ रहा।कोरोना संक्रमित लोगों को अपने ईलाज के लिए मारे मारे फिरना पड़ रहा है।अस्पतालों में कही बेड नही,तो कही ऑक्सीजन नही,कही वेन्टीलेटर नही।अव्यवस्था के इस आलम में सरकार की दम तोड़ती पूरी व्यवस्था की पोल खुल गई है।
कुलदीप राठौर ने बद्दी में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को अंतिम संस्कार के लिए कूड़ा ढोने वाले ट्रेक्टर में ले जाने और चबा जिला के पांगी में कोरोना पोस्टिव मजदूरों को सुलभ शौचालय में रखने पर हैरानी प्रकट करते हुए कहा है कि यह सरकार और प्रशासन की संवेदनहीनता को साफ दर्शाता है।उन्होंने कहा कि कोरोना से मरने वाले किसी भी व्यक्ति के परिवार पर विपदा में उसके अंतिम संस्कार को इस ढंग से किया जाना बहुत ही दुखदाई और हैरानी वाला है।उन्होंने इस पूरे मामलें के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई है जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शहरों में किये जाने वाले किसी भी व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी व पंडित की पूजा का पूरा खर्च मृतक के आश्रित से बसूला जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी आपदा या महामारी में हुई किसी की भी मृत्यों पर  कम से कम अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी का खर्च सरकार को उठाना चाहिए।उन्हें यह लकड़ी निशुल्क उपलब्ध करवाई जानी चाहिए।
राठौर ने प्रदेश में हर रोज बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता प्रकट करते हुए लोगों का आह्वान किया है कि वह कोरोना से अपनी सुरक्षा के लिए इसके नियमो का पूरा पालन करें।इस समय उन्हें अनावश्यक इधर उधर जाने से भी उन्हें बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *