बैसाखी मेले में झूले का नट टूटने से 17 वर्षीय युवती घायल

Suggestive Image
कांगड़ा अप्रैल 15 : राज्य स्तरीय कालेश्वर बैसाखी मेले में झूले का नट टूटने से 17 वर्षीय युवती जिसकी पहचान मोनी देवी, पुत्री सुरेंद्र कुमार,निवासी जम्बल के रूप में हुई है के घायल होने की सुचना मिली है।
उधर, थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि झूला लगाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।