गांव को सड़क से जोड़ने के लिए जिला परिषद् सदस्य निशुल्क उपलब्ध करवा रहे JCB

किन्नौर के पुरवनी निवासी वर्तमान में खवांगी वार्ड के जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी ने ,खवांगी के कगरा क्षेत्र को जोड़ने के लिए संपर्क सड़क निर्माण के लिए निःशुलक जेसीबी मशीन उपलब्ध कर सड़क निर्माण कर रहे है। इस सम्पर्क सड़क को विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने 18 अगस्त को भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया था।
आज 11 दिन के बाद करीब 1500 मीटर सड़क का निर्माण कर अगले दो दिनों में कुल 1800 मीटर सड़क का कार्य पूर्ण कर घर द्वार पर वाहन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इस पुनित कार्य के लिए जहां ग्रामीणों ने नेगी का आभार जताया है वही क्षेत्र में चर्चा भी खूब है।