Himachal Tonite

Go Beyond News

मंडी जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध है कोविड टेस्ट की निःशुल्क सुविधा – डॉ. देवेन्द्र शर्मा

1 min read

मंडी, 24 जनवरी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंडी जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड संक्रमण की जांच को लेकर रैपिड एंटीजन टेस्ट की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। जिला मुख्यालय पर सेरी मंच पर भी कोविड टेस्ट सुविधा शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य खंडों को कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध करवाए गए हैं तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रारंभिक उपचार के लिए आदेश दिए गए हैं । जिले में कोरोना के गंभीर संक्रमित रोगियों के लिए डेडीकेटिड कोविड अस्पताल आरंभ करने की योजना तैयार कर ली गयी है । बढ़ते कोरोना मामलों के दृष्टिगत पूर्व निर्धारित योजना के तहत नागरिक अस्पताल सुन्दरनगर, सरकाघाट तथा करसोग में 50-50 बिस्तर के डेडीकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर खोले जायेंगे ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मंडी जिले में कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । वहीं,  आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के जरिए संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन दवा किट उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिले में 15-18 साल और 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गो व फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण कार्य तेज गति से चल रहा है।
उन्होंने जिला वासियों से आग्रह किया कि वे कोरोना नियमों का पालन करें। उन्होंने लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाने की सलाह भी दी । साथ ही कोरोना लक्षण होने पर बिना हिचकिचाहट के टेस्ट करवाने के लिए आगे आने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *