बद्दी में हुई 60 लाख की धोखाधड़ी
1 min read
सोलन, feb 17 : बद्दी में छात्रों द्वारा कंपनी बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है शातिर ने एक फर्जी कंपनी खोली और दूसरे बैंक खाते से उस कंपनी के खाते से जोड़ दिया। जब 60 लाख की रकम खाते में आई तो धोखाधड़ी का पाता लगा।
पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई गई है और छान बिन जारी कर दी गई है।