शिमला कार हादसे में चार लोगों की मौत

Suggestive Image
शिमला 02 अक्तूबर – हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के कुमारसेन थाना क्षेत्र में सोनाधर पटवार सर्कल में एक कार के खाई में गिरने से चालक सहित चार प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है।
पुलिस के अनुसार यह हादसा शनिवार देर रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ बताया गया है। सभी मृतक मजदूर बताए जा रहे हैं। कुमारसेन पुलिस की टीम के अलावा दमकल कर्मियों सहित बचाव दलों ने कड़ी मशक्कत से हताहतों व घायल को खाई से निकाला। कार लगभग 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे का शिकार हुए मजदूर रिहायशी भवन में लेंटर डालने के काम के लिए जा रहे थे।