देश मे पहली बार निरकुंश सरकार सत्ता में बेठी

शिमला,10 अप्रैल.कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह किसानों, बागवानों के हितों से खिलवाड़ कर रही है।उन्होंने कहा है कि किसानों व बागवानों की आवाज दवाने के लिए उर्वरकों, कीट नाशकों सहित खादों के मूल्यों में बढ़ोतरी एक सोची समझी राजनैतिक साजिश है।
राठौर ने आज यहां कहा कि किसानों बागवानों के हितों की सरकार कोई परवाह नही कर रही है।अपनी हठधर्मिता के चलते सरकार किसानों की कोई भी आवाज नही सुन रही है। नए कृषि कानूनों में किसानों बागवानों को एक बार फिर से पूंजीपतियों के चुंगल में फसाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि देश मे पहली बार एक ऐसी निरकुंश सरकार सत्ता में बेठी है जिसे देश के लोगों की नही चंद पूंजीपतियों की चिंता है।उन्होंने कहा कि उर्बरको में एकाएक 700 रुपए की बृद्धि किसानों बागवानों की आर्थिकी पर सरकार का एक बड़ा प्रहार है ।उन्होंने कहा है कि किसानों बागवानों को पहले ही उनकी उपज का सही मूल्य नही मिलता, ऊपर से उन्हें उर्बरको,कीट नाशकों,फफूंद नाशक व अन्य आवश्यक उपकरणों गत्ते के बक्से आदि महंगी दरों पर मिलने से किसान बागवान कृषि के प्रति हतोत्साहित हो रहें है जो बहुत ही चिंता का विषय है।
राठौर ने सरकार से मांग की है कि किसानों बागवानों को उर्बरको, कीट नाशकों,फफूंद नाशक व इससे जुड़े आवश्यक उपकरण आदि सस्ती दरों में उपलब्ध करवाये जाए।उन्होंने सरकार से सब्सिडी के तहत खरीदे जाने वाले उपकरणों को भी खुले बाजार से खरीद करने की कृषकों को अनुमति देने को कहा है।उन्होंने कहा है कि पहले ही देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी ने आम लोगों का जीवन दूभर कर दिया है।सरकार के इस फैसले से कृषि और बागवानी क्षेत्र में उत्पादन में भारी गिरवाट आएगी जिसके परिणाम स्वरूप देश मे अन्न,सब्जियों, फलों के उत्पादन में भारी कमी होगी।
राठौर ने कहा कि समय रहते अगर सरकार ने बढ़ी हुई कीमतों को वापिस नही लिया तो प्रदेश कांग्रेस किसानों व बागवानों के हितों की रक्षा के लिए सड़को पर उतरेगी।