खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने पट्टा में फसल खरीद केन्द्र का किया शुभारम्भ
1 min read
बिलासपुर 3 मई:- जिला बिलासपुर के किसानांे को गेहूं बेचने के लिये कठिनाईयांे का सामना नहीं करना पड.ेगा। अब किसान अपनी गेहूं को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति क्ंिवटल के हिसाब से बेच सकते हैं। इसके लिये गेहूं खरीद केन्द्र, घुमारवीं के स्थित पटटा मंे खोल दिया गया है। यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने भारतीय खाद्य निगम के सहयोग से हिमाचल कृषि विभाग और हिमाचल खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में घुमारवीं शहर के नजदीक पट्टा में गेहंू की फसल की खरीद के लिए केन्द्र का शुभारम्भ करने के उपरांत दी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार किसानांे को फसलांे का उचित मूल्य दिलाने के लिये प्रतिबद्व है। इसी श्रृंखला मंे घुमारवीं के स्थित पटटा मंे खरीद केन्द्र का कार्य शुरू कर दिया गया है।