गीत-संगीत से सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे लोक कलाकार
1 min readहमीरपुर 04 फरवरी – सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विशेषकर अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने तथा उन्हें नशे के विरुद्ध जागरुक करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हमीरपुर जिला में भी 8 फरवरी से विशेष अभियान आरंभ करने जा रहा है। इस अभियान के दौरान विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोकगीतों, लोकनृत्य और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम लोगों को जागरुक करेंगे। 11 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान ये लोक कलाकार हमीरपुर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 27 गांवों में जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
अभियान के पहले दिन 8 फरवरी को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव मझोट और मनियाणा, नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव किटपल और बदारन, बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गांव सोहारी और अवाह बुलहा, भोरंज विधानसभा क्षेत्र के गांव मुंडखकर और चंबोह में लोकगीत-संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा।
इसी प्रकार 9 फरवरी को गांव नाड़सीं, दड़ूही, कश्मीर, कड़दोह, चौकी, धबीरी, डोह और लपोदू में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 10 फरवरी को गांव डूहक, बगेहड़ा, जोल सप्पड़, सस्त्र, बढू, दरकोटी, बैलग और टपरे में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 11 फरवरी को चबूतरा खास, ठठवानी और रंगड़ में जागरुकता कार्यक्रम होंगे।