फ्लोटिंग रेस्टोरेंट जल्द बनेगा तत्तापानी की शान
1 min readहिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 45 किलोमीटर दूर मंडी जिले के तत्तापानी में सैलानी जल्द फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुत्फ उठा सकेंगे। कोल डैम के दो किलोमीटर क्षेत्र में पर्यटन विभाग इस सुविधा को शुरू करेगा। बांध क्षेत्र में तैरता हुआ रेस्टोरेंट शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी लेने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। पर्यटन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से तत्तापानी में सैलानियों की संख्या में इजाफा होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से तत्तापानी में जल क्रीड़ा गतिविधियों का फरवरी 2021 में शुभारंभ करते हुए फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की संभावनाएं देखने के निर्देश दिए थे।
पर्यटन विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिया है। कोल डैम क्षेत्र केंद्र सरकार के अधीन आता है। ऐसे में तत्तापानी से कोल डैम तक करीब दो किलोमीटर के क्षेत्र में पानी में तैरते हुए रेस्टोरेंट की सेवा शुरू करने के लिए केंद्र की मंजूरी लेना अनिवार्य है। प्रदेश सरकार नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत इस क्षेत्र को विकसित कर रही है। इससे न केवल प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भीड़ का बोझ कम होगा, बल्कि पर्यटकों को नए पर्यटन गंतव्य भी मिलेंगे। इससे स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार उपलब्ध करवाने के अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा पर्यटन विभाग रोहड़ू के समीप सावडा-कुड्डू क्षेत्र को भी विकसित किया जाएगा। यहां वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है।
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में लोगों को खाने-पीने और नाचने-गाने की सुविधा मिलेगी। रेस्टोरेंट में कॉन्फ्रेंस, बर्थ डे पार्टी और अन्य सेलिब्रेशन भी किए जा सकते हैं।