जिला प्रशासन, राजस्व, पीआरआईज, स्वच्छता विभाग के 241 कोरोना योद्धाओं को दी गई कोविशील्ड वैक्सीनेशन की पहली खुराक
1 min readकुल्लू 10 फरवरी – उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव व इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के उददेश्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज जिला कुल्लू में लाल चंद प्रार्थी कला केन्द्र में स्थापित किए गए कोविड-19 कोविशील्ड टीकाकरण केन्द्र में जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, पुलिस, स्वच्छता विभाग के 119 अधिकारियों तथा कर्मचारियों तथा पंचायती राज संस्थाओं के सचिवों (कोरोना योद्धाओं) को कोविड-19 कोविशील्ड वैक्सीनेशन की प्रथम खुराक यानी टीकाकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू में स्थापित कोविशील्ड वैक्सीनेशन केन्द्र पीएस मनाली में 65, सीएच तेगूबेहड़ में 20 तथा सीएच आनी में 37 कोरोना याद्धाओं को कोविड-19 कोविशील्ड का टीकाकरण किया गया। जिला में 289 कोराना योद्धाओं को आज वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 241 का उपरोक्त स्थापित वैक्सीनेशन केन्द्रों पर वैक्सीकेशन किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए कोविशील्ड एक सुरक्षित दवा है तथा कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों को आगे आकर इसका टीकाकरण सुनिश्चित करवाना चाहिए। उन्होंने स्वयं पुलिस अधीक्षक के साथ कुल्लू के कला केन्द्र स्थित स्थापित कोविड-19 कोविशील्ड वैक्सीनेशन केन्द्र का दौरा किया तथा वहां पर लोगों को कोविशील्ड वैक्सीनेशन के लिए दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया।
कोविशील्ड वैक्सीनेशन के बाद लोगों को आधा घंटा तक आराम से बैठाया जा रहा है ताकि उनमें किसी प्रकार के प्रतिकूल लक्षण आने पर तुरंत उपचार किया जा सके। स्वास्थ्य एवं पििरवार कल्याण विभाग की ओर से कोविशील्ड केन्द्रों पर सभी प्रकार की सुविधाए सुनिश्चित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि कोविशील्ड स्वदेशी निर्मित वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरििक्षत है तथा सभी लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए आगे आना चाहिए। कला केन्द्र स्थित स्थापित कोविड-19 वैक्सीनेशन में सबसे पहले एसडीएम कुल्लू डा. अमित गुलेरिया तथा डीएसपी हैडक्वार्टर कुल्लू प्रियंक गुप्ता काविशील्ड वैक्सीनेशन करवाने वाले कोरोना योद्धाओं में सबसे पहले व दूसरे व्यक्ति रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि जिला में चार कोविशील्ड केन्द्र स्थापित किए गए हैं तथा इन केन्द्रों में आज उपरोक्त समूह के 241 लोगों को कोविशील्ड का वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि पहली डोज के बाद इन कोरोना योद्धाओं को 28 दिन के बाद कोविशील्ड की दूसरी खुराक यानी वैक्सीनेशन किया जाएगा।