बिना परमिट शिल्ली चौक पहुंचे पूर्व विधायक के वाहन का कटा चालान

शिमला दिसंबर 23 : उच्च न्यायालय के पास शिल्ली चौक पर एक पूर्व विधायक की गाड़ी बिना परमिट के पहुंची और शहर के प्रतिबंधित मार्गों पर बिना परमिट चल रहे वाहनों के खिलाफ दूसरे दिन भी ट्रैफिक मजिस्ट्रेट आर मेहुल शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने कार्रवाई की शिकार हो गई। पुलिस के परमिट मांगने पर चालक परमिट नहीं दिखा पाया। चालान होने लगा तो पूर्व विधायक गाड़ी से उतर कर ट्रैफिक मजिस्ट्रेट के पास पहुंचे और विशेष प्रावधान का तर्क देने लगे। पुलिस कर्मियों ने एक नहीं सुनी और बिना परमिट प्रतिबंधित मार्ग पर गाड़ी लाने पर चालान काट दिया।
एक और सरकारी गाड़ी में परमिट तो लगा था लेकिन जब जांच की गई तो यह परमिट किसी अन्य गाड़ी का निकला। इस गाड़ी का भी चालान हुआ। कोर मालरोड क्षेत्र में नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में म्यूजिक सिस्टम बज रहा था, व्यावसायिक वाहनों में म्यूजिक सिस्टम नहीं लग सकता इसलिए इस गाड़ी का भी चालान हुआ। सुबह 9 से 11:30 बजे तक हुई इस कार्रवाई के दौरान 26 गाड़ियों के हुए चालान हुए।