Himachal Tonite

Go Beyond News

वन विभाग में मिनिस्ट्रियल स्टाफ की कमी पूरा करना विभाग की प्राथमिकता : अजय श्रीवास्तव

1 min read

वन वल मुखिया ने कहा मिनिस्ट्रियल स्टाफ के पदों को भरने के लिए सरकार से करेंगे आग्रह

मिनिस्ट्रियल स्टाफ का शानदार जनरल हाऊस प्रदेश भर से शिमला पहुंचे सैंकड़ों कर्मचारी

हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन का जनरल हाऊस गत दिवस वन विभाग मुख्यालय सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए वन विभाग के सैंकड़ों कर्मचारी एवं वन विभाग के अनेक आला अधिकारी भी उपस्थित थे | इस अवसर पर अपने संबोधन में मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने बताया कि अगस्त 2022 में उनकी अध्यक्षता में चुनी गयी नवगठित कार्यकारिणी ने छोटे से कार्यकाल में वन विभाग में अनेक आयाम छूए हैं | बादल ने बताया कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश वन विभाग में लगभग सैंतीस वर्ष से अधीक्षक ग्रेड-II के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए दस पदों को स्तरोन्नत एवं सृजित करवा कर इन कर्मचारियों को अधीक्षक ग्रेड-I के पद पर पदोन्नत कारवाने में सफलता हासिल की है | प्रकाश बादल ने यह भी बताया कि पिछले एक वर्ष से उलझे हुए जे ओ ए (आईटी) के मुद्दे को सुलझाने में भी एसोसिएशन ने अहम भूमिका अदा की है | इसके अतिरिक्त वन विभाग में हाल ही में दस से भी अधिक अधीक्षक ग्रेड-II की पदोन्नति निर्धारित समय पर हुई है और विभाग में 16 क्लर्कों को वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत करने में भी एसोसिएशन ने सफलता प्राप्त की है | इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में वन बल मुखिया अजय श्रीवास्तव उपस्थित थे और वन्यप्राणी विभाग के मुखिया राजीव कुमा भी विशीष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे | प्रकाश बादल ने इस अवसर पर वन बल मुखिया का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन को छोटे समय में मिली कामयाबी में वन बल मुखिया अजय श्रीवास्तव का बहुत योगदान है | उन्होंने आगे बताया कि अजय श्रीवास्तान ने विशेष रुचि दिखाते हुए प्रदेश सरकार के समक्ष मिनिस्ट्रियल काडर की समस्याएँ रखीं और उन समस्याओं के निराकरण करने के लिए सरकार से लगातार पत्राचार करते रहे और व्यक्तिगत रूप से भी इन समस्याओं को सुलझाने के लिए सचिवालय जाते रहे | प्रकाश बादल ने इस अवसर पर मांग की कि हिमाचल प्रदेश वन विभाग में मिनिस्ट्रियल स्टाफ की भर्ती के प्रति अधिक ध्यान नहीं दिया गया है, जिसके कारण वन विभाग की हालत अच्छी नहीं है जबकि वन रक्षकों के सैंकड़ों पद भरे गए हैं | बादल ने नवगठित प्रदेश सरकार से उम्मीद जताते हुए बताया कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द मिनिस्ट्रियल स्टाफ के पदों को सरकार द्वारा जल्द भरा जाएगा | उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि वन विभाग में भर्ती किए गए नए क्लर्कों और जे ओ ए (आई टी) को विभागीय कार्यप्रणाली का कई बर्षो से प्रशिक्षण न दिए जाने के फलस्वरूप विभाग का कार्य प्रभावित हुआ है और स्टाफ की कमी और अप्रशिक्षित स्टाफ के कारण विभाग के अनेक कार्य प्रभावित हुए हैं | उन्होंने वन बल मुखिया से मांग की कि वन विभाग में पहले की तरह लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाए ताकि उन्हें सरकारी काम-काज की प्रक्रिया का ज्ञान हो और काम काज में गति आ सके| प्रकाश बादल ने यह भी मांग की कि वन विभाग में बढ़ते कोर्ट केसों के मद्देनजर प्रदेश के हर वन वृत्त में एक अधीक्षक ग्रेड-I (लीगल) का पद व प्रदेश के हर वन मंडल स्तर पर अधीक्षक ग्रेड-II (लीगल) का पद सृजित किया जाए जिससे विभाग में कोर्ट केसों का समय पर निपटारा किया जा सके | प्रकाश बादल ने वन विभाग शिमला की कालोनियों का वन बल मुखिया द्वारा व्यक्तिगत तौर पर निरीक्षण करने के लिए आभार व्यक्त किया और बताया कि अजय श्रीवास्तव के प्रयासों से शिमला स्थित वन विभाग की कालोनियों में सुधार हुआ है| इसके पश्चात जनरल हाऊस को संबोधित करते हुए वन बल मुखिया अजय श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में हिमाचल प्रदेश मिनिस्ट्रियल स्टाफ द्वारा उठाई गयी सभी मांगों को जायज़ ठहराते हुई बताया कि वो प्रयास करेंगे कि इन मांगों को सरकार से मनवा सकें| अजय श्रीवास्तव ने यह भी बताया है कि वन विभाग में मिनिस्ट्रियल स्टाफ की भारी कमी को पूरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार से प्रमुखता से मांग उठाई जाएगी | उन्होंने यह भी बताया कि वो सरकार से वन विभाग में लिपिकीय वर्ग के रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष रूप से आग्रह करेंगे और विभाग में पांच वर्ष से अधिक कार्यकाल से क्लर्क एवं जूनियर असिस्टेंट के रूप में कार्य कर रहे कर्मचारियों को वन टाईम छूट के तहत प्रमोशन देंने की सिफारिश भी करेंगे ताकि विभाग में सौ से भी अधिक रिक्त पड़े वरिष्ठ सहायकों के पदों को भरा जा सके और उनके स्थान पर नए जेओए(आईटी) नियुक्त किये जा सकें, जिसके फलस्वरूप आने वाले कुछ ही वर्षों में विभाग में मिनिस्ट्रियल स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सके | गौरतलब है कि वन विभाग में वरिष्ठ सहायकों के कुल 219 पदों में से 122 पद खाली हैं | इसी प्रकार सौ से भी अधिक पद लिपिक और जेओए (आई टी ) के खाली हैं, जिसके कारण वन विभाग के कार्यालयों में सरकारी कार्य पर न केवल प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, बल्कि कई वन मंडलों में स्टाफ की कमी के कारण कुछ कर्मचारियों पर काम का बोझ बहुत ज़्यादा बढ़ गया है|
अजय श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर जिस सक्रियता से कार्य कर रही है वह सराहनीय है| अजय श्रीवास्व ने एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश बादल द्वारा विभाग में चलाए जा रहे अनेक जागरूकता अभियानों के लिए भी एसोसिएशन की सराहना की | इस अवसर पर वन विभाग आई पी एस एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेश कुमार गुलेरिया, ए पी सी सी एफ (एडमिन) अमिताभ गौतम, ए पी सी सी एफ वित्त सुशील काप्टा, डीसीएफ वित्त प्रीति भंडारी, डीसीएफ़ शिमला कृष्ण कुमार, डी डीसीएफ हेडक्वार्टर अनीश शर्मा, जिला समाहर्ता (वन) उमेश के शर्मा, डीएफओ और हेड क्वार्टर प्रवीण शर्मा अदि भी उपस्थित थे| प्रदेश भर से आए वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ के अनेक पदाधिकारी भी इस आयोजन में उपस्थित थे ,जिनमें मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष व धर्मशाला इकाई के प्रधान नारायण सिंह, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम मंडी के इकाई अध्यक्ष रजनीश ठाकुर, बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष हरीश कुमार, हमीरपुर इकाई के जिलाध्यक्ष पवन कुमार, नाहन इकाई के अध्यक्ष अमन कुमार, रामपुर इकाई के अध्यक्ष मनोज थापर व सोलन इकाई के उपाध्यक्ष सुरेद्र कुमार एवं हिमाचल प्रदेश चतुर्थ श्रेणी के अध्यक्ष रमेश ठाकुर भी उपस्थित थे सहित अनेक कर्मचारी नेता उपस्थित थे |

बेहतर कार्यों के लिए डी एफ ओ हेडक्वार्टर प्रवीण शर्मा एसोसिएशान द्वारा किये गए सम्मानित
———————————————————————————————–

कर्मचारियों की प्रमोशन, वरिष्ठता एवं प्रशासनिक समस्याओं को अविलम्ब निपटाने के लिए वन विभाग के डी एफ हो हेडक्वार्टर प्रवीण शर्मा को मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन ने विशेष रूप से सम्मानित किया गया | यह सम्मान उन्हें वन विभाग के मुखिया अजय श्रीवास्तव के द्वारा एक स्मृति चिन्ह के रूप में दिया गया | गौरतलब है कि प्रवीण शर्मा ने अपनी कार्यकुशलता का प्रमाण देते हुए वन विभाग के कर्मचारियों के अनेक उलझे हुए मामलों को निपटाने के लिए आला अधिकारियों के साथ ताल-मेल बनाकर कर्मचारियों के अनेक मामले सुलझाए हैं | जबसे प्रवीण शर्मा ने वन विभाग के डी एफ ओ हेड क्वार्टर का पद सम्भाला है उनकी कार्यकुशलता के कारण वन विभाग में कर्मचारियों द्वारा अपने हितों के लिए किये जा रहे कोर्ट केसों में कमी आई है और विभाग की स्थापना शाखा के कार्यों में गति आई है| अनेक कर्मचारियों की समय पर पदोन्नतियाँ हों रहीं हैं और बरसों से उलझे वरिष्ठता के मामलों को सुलझा लिया गया है |

सम्मानित किये वन विभाग के सफाई कर्मचारी
———————————————–

हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश बादल द्वारा शिमला स्थित वन विभाग के मुख्यायालय सहित विभाग के अन्य कार्यालाओं में स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने के लिए अनेक सफाई कमचारियों को सम्मानित किया गया | वन विभाग कार्यालयों व कार्यालय परिसर में सफाई कर्मचारियों द्वारा किये गए बेहतर कार्यों के लिए धन देव वन राकेश कुमार को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | इसके अतिरिक्त रीना,रेवता, निर्मला एवं सुशील कुमार को भी सम्मानित किया गया | इस अवसर पर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन द्वारा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *