RD के नाम पर महिला एजैंट ने लगाई 90 हजार की चपत
1 min readबिलासपुर : तलाई क्षेत्र के भगतपुर में डाकघर एजैंट का काम करने वाली एक महिला ने अपने गांव की ही एक महिला से 90 हजार रुपए ठग लिए। मिली जानकारी अनुसार उस महिला का आरडी अकाऊंट खोलने के नाम पर वह उससे प्रतिमाह 1500 रुपए किस्त लेती रही और 5 वर्ष बाद आरडी की अवधि पूरी होने पर खुलासा हुआ कि महिला का डाकघर में अकाऊंट ही नहीं खोला गया था। पीड़ित महिला ने कई बार पुलिस के पास शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिस पर उसने कोर्ट का सहारा लिया। अब कोर्ट के आदेश पर तलाई थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।
भगतपुर गांव की गंगा के अनुसार वह और उसका पति मेहनत-मजदूरी करके गुजर-बसर कर रहे हैं। उसके 3 बच्चे हैं। उसी के गांव की एक महिला डाकघर एजैंट का काम करती है। इस एजैंट महिला ने वर्ष, 2013 में उसे 1500 रुपए प्रतिमाह की आरडी खुलवाने को कहा। उसे डाकघर का आरडी अकाऊंट का कार्ड भी दिया। हर माह वह उससे 1500 रुपए किस्त लेकर कार्ड पर एंट्री कर देती थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी आरडी की पासबुक भी संबंधित महिला एजैंट अपने पास ही रखती थी।
2018 में आरडी मच्योर होने पर जब उसने पासबुक मांगी तो वह टालमटोल करने लगी। कई दिन बीत जाने के बाद भी पासबुक न मिलने पर महिला डाकघर गई तो वहां पता चला कि उसके नाम का कोई आरडी अकाऊंट नहीं खोला गया था। वहां यह भी पता चला कि कई अन्य लोगों के साथ भी इस तरह की धोखाधड़ी की गई थी, जिसके चलते उक्त एजैंट की ऑथोराइजेशन रद्द कर दी गई है।
उसने संबंधित महिला एजैंट से पैसे मांगे लेकिन उसने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया, जिस पर उसने पुलिस में शिकायत की लेकिन वहां पर भी न्याय नहीं मिला। इसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने थाना तलाई पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि तलाई थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।