परिवार ने करवाया बेटी से देह व्यापार
1 min readहिमाचल के नालागढ़ में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां पैसों के लालच में माता-पिता और भाईयों द्वारा अपनी बेटी से देह व्यापार कराया जा रहा था। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब युवती की हालत बिगड़ गई। आरोपी परिजन युवती को उसकी बुआ के पास यमुनानगर (Yamunanagar) छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता का फिलहाल निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। यही नहीं आरोपी फोन पर उसे व बुआ-फूफा को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. मामले में महिला थाना पुलिस ने लड़की के बयान लेकर उसके मां-बाप, चाचा व दो भाइयों पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में 20 वर्षीय युवती ने बताया कि वो अपने पिता, मां, चाचा, दो भाई के साथ हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ क्षेत्र में रहती थी। आरोप है कि माता पिता व उसके भाईयों ने उस पर देह व्यापार करने का दबाव बनाया। मना करने पर आरोपितों ने युवती को पीटा। यहां तक कहा कि उसकी दो बड़ी बहनें भी यही काम करती हैं। इससे रोजी रोटी चलती है ।इसलिए उसे भी यही काम करना होगा। जबरन उससे देह व्यापार कराया गया।