फैक्ट्री में लगी आग,दो मजदूर जिंदा जले, कई लाख का नुकसान

चंबा 24 दिसंबर – हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के हटली पंचायत के इंडस्ट्रियल एरिया में वेस्ट प्रोसेसिंग की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई जिसमें दो मजदूरों की झूलसकर मौत हो गई। इस आग में कई लाख के सामानों के नुकसान होने की संभावना है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग के समय फैक्ट्री में पांच मजदूर मौजूद थे। इनमें से तीन को आग लगने के बाद सुरक्षित बाहर निकल लिया गया जबकि दो आग की चपेट में आकर झुलस गए