सड़क किनारे फेंके गए एक्सपायरी डेट की दवाई के पत्ते
1 min readसोलन, 23 अप्रैल : जनपद के NH-5 पर दोहरी दिवार के समीप सड़क किनारे एक्सपायरी डेट दवाई के 100 के करीब पत्ते फेंके मिले है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय व्यक्ति ललित असरानी ने बताया कि सुबह वह चडीगढ़ की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान दोहरी दीवार के समीप सड़क किनारे उन्होंने काफी मात्रा में दवाई के पत्ते देखे, जिसमे से एक को उठाकर देखा तो वह 2022 में एक्सपायर हुई थी। दवाई के पत्ते नष्ट करने की बजाए खुले में सड़क किनारे फेंके गए थे। यह दवाई के पत्ते सोलन की फार्मा कंपनी द्वारा बनाए गए है। प्रशासन की नजर अभी तक इस पर नहीं पड़ी है।
गौरतलब है कि इस तरह से एक्सपायर दवा को खुले में फेंकना बहुत ही खतरनाक हो सकता है। कोई भी बच्चा, जानवर इस दवा को खा ले तो इसका गलत असर हो सकता है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को इन दवाई के पत्तों को तुरंत निष्पादित करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए की इस तरह की स्थिति दोबारा न आए। खुले में एक्सपायरी डेट दवा फेंकना हानिकारक है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को इसे लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए।