पूर्व सैनिकों ने एंबुलेंस रोड के लिए लौटाए मेडल
1 min readहमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के नादौन विधानसभा क्षेत्र में स्थित गोइस पंचायत के खोरड गांव के बहादुर सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपनी जानों को खतरे में डालने के बावजूद अब एक सड़क की मांग को लेकर वीरता मेडल वापस लौटाने की जरूरत पड़ी है। गोइस पंचायत के खोरड गांव में स्थित एंबुलेंस रोड के निर्माण की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों और ग्रामीणों ने जिला अधिकारी (DC) के सामने सड़क निर्माण जल्द शुरू करवाने की फिर से मांग उठाई। पहले भी प्रीतम सिंग, विधि सिंग और अमृत कुमारी ने 7 जुलाई को डीसी के सामने इसी मांग को रखा था। इन सभी सैनिकों ने अपने सेवा का प्रतीक गौरव चिन्ह वीरता मेडल लेकर आए थे, लेकिन डीसी से उन्हें आश्वासन प्राप्त होने के बाद वे मेडल वापस ले गए।
पूर्व सैनिकों ने बताया है कि सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होने का आश्वासन प्राप्त होने के बाद उन्होंने अपने मेडल वापस न लेने का निर्णय किया था। ग्रामीणों का कहना है कि इतने दिनों बीतने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इसलिए उन्होंने डीसी से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा की है और संबंधित विभागों को सड़क के निर्माण के आदेश जल्द जारी करने की अपील की है, ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि दो साल के भीतर एंबुलेंस रोड का काम शुरू न होने के कारण उन्हें बजट व्यय करने का मौका नहीं मिला है।