युवा राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें
24 /02/2022 को नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान के द्वारा राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम का विषय ‘नवीन भारत की आवाज बने, समाधान खोजें और नीति में योगदान करें’ रहा । इसका उदेशय युवा संसदो में विचार विमर्श के माध्यम से 15 – 29 वर्ष के बीच के युवाओ को यह अवसर देना है की वे देश की जनमानस की आवाज बने और उनकी अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को विचारपूर्वक सशक्त रूप से अभिव्यक्त करें तथा उनमे दुसरो के विचारो के प्रति सम्मान और सहनशीलता का विकास हो। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिमला लोकसभा सीट से माननीय सांसद श्री सुरेश कश्यप जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में उन्होंने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की युवा आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं इसी प्रकार युवा राजनीति के क्षेत्र में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और नवीन भारत की आवाज बने तथा नीति में योगदान करें।
इस प्रतियोगिता में जिला शिमला के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , सीमा रोहड़ू की कुमारी कामना ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अब वो राष्ट्रीय स्तर 8 और 9 मार्च 2022 को तीसरे युवा राष्ट्रीय संसद 2021 – 22 में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 02 लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1.5 लाख रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 1 लाख रूपये की राशि प्रदान की जाएगी तथा सभी प्रतिभागिओ को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।