Himachal Tonite

Go Beyond News

नगरोटा में 25 से 27 जुलाई तक होगा रोजगार मेला

1 min read

25-26 को ऑफलाइन और 27 को ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी भर्तियां

हमीरपुर 24 जुलाई। श्रम एवं रोजगार विभाग 25 से 27 जुलाई तक जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां में रोजगार मेले का आयोजन करवाने जा रहा है। राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां के पास स्थित ओबीसी भवन में आयोजित किए जाने वाले इस रोजगार मेले में 25 और 26 जुलाई को सीधे इंटरव्यू लिए जाएंगे, जबकि 27 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से भर्तियां की जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि इस मेले में 25 से अधिक बड़ी कंपनियां युवाओं को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान करेंगी। इस मेले में आठवीं, दसवीं और बारहवीं पास युवाओं से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, बीफार्म, एमफार्मा, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य डिग्रीधारक युवा साक्षात्कार दे सकते हैं। 18 से 45 वर्ष तक के पुरुष और महिला उम्मीदवार अपने बायोडाटा, सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों, रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र और तीन पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रोजगार मेले में भाग ले सकते हंै। क्यूआर कोड के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में चयनित उम्मीदवारों को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार न्यूनत्तम मासिक वेतन से लेकर 35 हजार रुपये तक मासिक वेतन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *