Himachal Tonite

Go Beyond News

‘‘मेरी एम्बुलैंस स्वच्छ एम्बुलैंस’’ अभियान के तहत जीवीके ईएमआरआई के कर्मचारी सम्मानित

1 min read

Image Source Internet

ऊना, 31 अगस्त: प्रत्येक नागरिक को जीवन रक्षा का अधिकार प्रदान करने के व्यापक मिशन में अग्रणी रहने वाली जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा कोविड-19 के मुश्किल वक्त में प्रदेशवासियों के लिए आशा और विश्वास की एक सच्ची साथी बनी हुई है। यह सेवा प्रदेशवासियों के लिए मुश्किल दौर में निःसंदेह एक वरदान सिद्ध हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि आज 108 एम्बुलैंस सेवा तथा 102 जननी एक्सप्रैस एम्बुलैंस सेवा के कर्मचारियों ईएमटी शिखा व शशी स्याल, पाॅलट अजय व संजीव तथा कप्तान अजय कुमार को स्वच्छता अभियान ‘‘मेरी एम्बुलैंस स्वच्छ एम्बुलैंस’’ के तहत अपनी एम्बुलैंस को सभी समीकरणों के तहत जैसे कि एम्बुलैंस की स्वच्छता, उपकरणों का सही तरीके से रख-रखाव तथा दस्तावेजों को समयानुसार भरने के लिए और उनके अच्छे से देख-रेख करने के लिए सम्मानित किया गया।
जिला ऊना में ‘‘मेरी एम्बुलैंस स्वच्छ एम्बुलैंस’’ के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए धुसाड़ा में तैनात 108 एम्बुलैंस तथा आरएच ऊना-4 में तैनात    102 जननी एक्सप्रैस एम्बुलैंस को विजेता घोषित किया गया है। इस मौके पर जीवीके ईएमआरआई के स्टेट एचआर हेड राकेश नेगी और जिला प्रबंधक पंकज शर्मा  भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मेहूल सुकुमारन स्टेट हैड जीवीके ईएमआरआई, हिमाचल प्रदेश ने समस्त जीवीके ईएमआरआई टीम को बधाई दी तथा एम्बुलैंस में कार्यरत कर्मचारियों को मेरी एम्बुलैंस स्वच्छ एम्बुलैंस में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आभार जताया और कहा कि हमारे कर्मचारियों ने कोविड-19 के मुश्किल वक्त में जब पूरा विश्व एक भय के वातावरण में लिप्त था, उस वक्त अपनी तथा अपने परिवार की चिंता किए बिना निःस्वार्थ भाव से प्रदेशवासियों के लिए दिन-रात अपनी सेवाएं दी। उन्होंने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश सरकार एवं एनएचएम मुख्य चिकित्सा अधिकारियों तथा जिला चिकित्सा अधिकारियों का कोविड-19 के दौरान निरन्तर सहयोग प्रदान करने के लिए सादर आभारी है। उन्होंने अपने समस्त कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सभी सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य और सकुशल होने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *