लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर शिक्षित करने पर जोर
धर्मशाला, 08 फरवरी: उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर शिक्षित करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यातायात की सुचारू व्यवस्था एवं दुर्घटनाएं रोकने के लिए विशेष कदम उठा रहा है। उन्होंने युवा पीढ़ी को यातायात नियमों को लेकर शिक्षित करने तथा सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न विभागों का सहयोग लेने सहित जन भागीदारी से अभियान को सफल बनाने पर बल दिया। वे आज यहां जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि यातायात नियमों की पालना को लेकर सभी को एक आदत विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट लगाने, मोबाइल पर बात न करने और गति सीमा का उल्लंघन न करने जैसे नियमों को आदत में शामिल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग जिला में दुर्घटना संभावित स्थल ‘ब्लैक स्पॉट’ चिन्हित कर उनके सुधार को प्राथमिकता दें। ऐसे स्थल एवं सड़कें जिनकी खराब हालत की वजह से दुर्घटना होने की आशंका हो, उन्हें तुरंत ठीक किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वाहन गति नियंत्रण से संबंधित बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने सड़क सुरक्षा को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 ब्लैक स्पॉट में से 29 को ठीक कर, कमेटी द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आईटीएमएस प्रणाली से चालान किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस तथा यातायात विभाग संयुक्त रूप से गाड़ियों की ओवरलोडिंग, हैलमेट तथा सीट बेल्ट के प्रयोग के लिए नियमित चैंकिग कर रहे हैं तथा नियमों की कड़ाई से पालन तय किया जा रहा है। इस दौरान सड़क किनारे सामान बेचने वाले दुकानदारों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।