23-24 को आंशिक रूप से बाधित रहेगी बिजली

Image Source Internet
हमीरपुर 20 अप्रैल। विद्युत उपमंडल भोटा में ट्रांसफार्मरों और अन्य विद्युत उपकरणों के निरीक्षण के चलते 23 और 24 अप्रैल को भोटा, मैड़, खरवाड़, घंडालवीं, जाहू और जखयोल के 11 केवी फीडरों के अंतर्गत आने वाले गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
विद्युत उपमंडल भोटा के सहायक अभियंता रमेश चंद ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओें से सहयोग की अपील की है।