क्षेत्रीय अस्पताल, मिनी सचिवालय तथा विद्युत आॅफिस में 11 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी अबरूद्ध
1 min readकुल्लू , सितम्बर – सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू विमल प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट कार्य के चलते 11 केवी फीडर ढालपुर-2 के तहत आने वाले क्षेत्रीय अस्पताल, मिनी सचिवालय तथा विद्युत आॅफिस में 11 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसी प्रकार 11/0.415, 100 केवी सब स्टेशन छींबा बौड़ी की एलटी विद्युत लाईनों की मुरम्मत व आवश्यक रख-रखाव कार्य के कारण अन्नपूर्णा, छींबा बौड़ी तथा गेमन पुल के आस-पास के क्षेत्रों में 12 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक या कार्य के पूर्ण होने तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मिनी सचिवालय के नजदीक निर्वाचन विभाग के भवन निर्माण हेतु 11 केवी सरवरी फीडर की तारों के शिफट करने के चलते समस्त सरवरी, सुल्तानपुर, लोरन, खोरीरोपा, फील्ड होस्टल, न्यायिक परिसर, बीएसएनएल परिसर, टैक्सी स्टैंड एरिया, शीशामाटी, चामुंडा नगर, गुगा मंदिर, शेताफाट, जीएम इंडस्ट्रियल तथा देवधार इत्यादि क्षेत्रों में आगामी 12 सितम्बर (रविवार) को प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति अबरूद्ध रहेगी।