Himachal Tonite

Go Beyond News

चिंतपूर्णी में इलेक्ट्रिक वाहन क ट्रायल सफल, जल्द मिल सकती है सुविधा

1 min read

Image source Internet

ऊना, जन 07 : हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में इलेक्ट्रिक वाहन (गोल्फ कार्ट) का ट्रायल सफल हो गया है और माना जा रहा है कि जल्द यहां श्रद्धालुओं को इलेक्ट्रिक वाहन की सुविधा मिल सकती है। इससे पहले चार सीटर ई-रिक्शा का ट्रायल किया जा चुका है। बाबा माई दास सदन से इलेक्ट्रिक वाहन चालक समेत आठ लोगों को लेकर आसानी से मंदिर लिफ्ट तक पहुंचा जिसमे एसडीएम अंब डॉ. मदन कुमार ने भी शामिल हो कर जायज़ा लिया और साथ ही संचालक से वाहन संबंधी पूरी जानकारी हासिल की। डॉ. मदन कुमार ने वाहन संचालकों को इस वाहन में कुछ चीजें और लगाने को कहा ताकि यात्रियों की सुरक्षा भी बनी रहे जिसमे वाहन में हैंडल और अन्य चीजें शामिल थी ताकि यात्री बिना किसी असुविधा से इस वाहन में सफर तय कर सके।

वहीं, ट्रायल से पहले ही स्थानीय टैक्सी आपरेटरों ने इसका विरोध किया है। सूबे में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इसी कड़ी में चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक वाहन शटल सर्विस के तौर पर चलाने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *