लेक्ट्रिक बस स्टार्ट होते ही हुई अनियंत्रित
1 min read
Suggestive Image
मंडी, 17 मई : जिला में इलेक्ट्रिक बस का पहला हादसा सामने आया है। यह हादसा मंडी बस स्टैंड पर बीती शाम हुआ।
जानकारी के अनुसार मंडी से मराथू जा रही एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस (HP 66-6266) को ड्राइवर ने जैसे ही स्टार्ट किया तो बस अनियंत्रित होकर दूसरी बस (HP 65-4754) से जा टकराई। जिसके बाद सीढ़ीयों पर चढ़ गई। चालक ने बस को ब्रेक लगाकर नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन बस आउट ऑफ आर्डर होकर दूसरी बस से जा टकराई। हादसा होते ही बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय बस में 24 सवारियां मौजूद थी, जिनमें से सिर्फ दो को मामूली चोटें आई हैं, जबकि दूसरी बस पूरी तरह से खाली थी।